“Haunted House Horror Story”(Bhutiya kahani )

Bhutiya Ghar

Bhutiya kahani 2023

bhootni ki kahani,bhutiya kahani,bhutiya darawni kahani, bhutiya kahani hindi ,
bhutiya kahani ,bhutiya kahaniyan kahaniyan , bhutiya kahani download,bhutiya hospital,horror story in hindi ,bhutiya ghar, bhutiya movie ,bhutiya haveli ,horror story kota ka bhutiya , story kota ka bhutiya haveli , ibookishly stories and books season , bhutiya haveli , the vilna gaon , gaon ,hai gaon , steipler gaon , sherira

हमारे गाँव में एक ऐसी जगह थी जहां पर कोई नहीं जाया करता था हम तीनों सहेलियों को वहां जाने की बहुत इच्छा थी पर हम बच्चे होने की वजह से वहां जा नहीं सकते थे पर कहीं ना कहीं हमारी बहुत ज्यादा इच्छा थी कि उस जगह को एक बार देखें |

एक दिन हम तीनों ने हमारे गांव की दादी मां से पूछा आखिर वहां कोई क्यों नहीं जाता हमारी दादी पहले तो हमें कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थी पर बाद में हमारे ज्यादा ज़िद करने से वह बताने को तैयार हो गई | उन्होंने बताना शुरू की –  “बहुत पहले की बात है हम भी तुम्हारी तरह छोटे थे हमारी भी अम्मा हमें मना किया करती थी ऐसे ही हम तीनों उनकी बात मानकर वहां कभी नहीं गए और ना ही उनसे पूछा कि वहां पर है क्या ? लेकिन मेरे भाई और उनके दोस्त वहां जाने का प्लान बनाने लगे हमें भी उन्होंने साथ चलने को कहा पर हम लड़कियों ने डरकर मना कर दिया | उसमें मेरा भाई भी था जो मेरे मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था और उसने ज़िद भी शुरू कर दी थी कि उसे वहां पर जाना है |

अगले दिन सुबह हम किसी को बता पाते उससे पहले ही वह सभी लोग जंगल की तरफ चले गए हम तीनों ने भी किसी को वह बातें नहीं बताईl पर हमने शाम तक इंतजार किया उस इंतजार के बाद भी उनका कोई नामोनिशान नहीं था ना ही कोई खबर थी उनके आने की हमने इतना इंतजार करने के बाद बहुत सोच समझकर बड़ों को बताने का फैसला किया |

डर लग रहा था अब घरवाले भी हमसे उनके बारे में पूछने लगे पर पहले तो हम लोग उन से छुपाते रहे पर काफी पूछने के बाद आखिरकार मैंने डर कर सब कुछ मेरी अम्मा को बता दिया पहले तो अम्मा ने थप्पड़ मारा | फिर सभी के परिवार उन लोगों को ढूंढने निकल पड़े | सब जंगल की तरफ जा रहे थे सभी ने हाथ में दिए और मसाले दे रखी थी वह सभी एक साथ उन लोगों का नाम पुकार रहे थे अंधेरा भी बहुत तेज हो रहा था हम सभी बराबर उन लोगों को पुकारे जा रहे थे वहां जंगल के बीच में एक छोटा सा घर था जो शायद काफी वक्त पुराना था हम सभी लोग जब वहां अंदर जाने लगे तो अचानक बहुत रहस्यमई तरीके से वह घर गायब हो गया | 

हमने देखा मेरा भाई मेरे भाई के दोस्त सभी वहां नीचे पड़े थे सभी भाग कर उनके पास पहुंचे और जब हम उनका इलाज करवा कर उनसे पूछे तब उन्होंने बस इतना ही कहा कि हमें किसी ने बहुत मारा और हम बार-बार घूम के उसी जगह पहुंच जा रहे थे हम निकल ही नहीं पा रहे थे वहां से बहुत कोशिश किए तब भी जब हम उस घर को देखे हम वहां घुस गए और पता नहीं फिर हमारे साथ क्या हुआ |

सभी ने उनकी बातें सुनी और उन बातों को सुनकर सबसे पुराने साधु महाराज के पास गए जिनकी उम्र 100 वर्षों से भी अधिक थी उन्होंने हमें वहां के बारे में एक रहस्यमई बात बताइए – “ बहुत पहले उस जंगल में एक परिवार रहा करता था | वहां इतना जंगल होने की वजह से कोई वहां नहीं जाता था उस परिवार को गांव से निकाल दिया गया था और वह लोग वही छोटा सा घर बनाकर रहने लगे उनके घर पर दो भाई और एक बहन और उनके माता-पिता थे | कुछ समय बाद गांव में अचानक चोरी होने लगी वह चोरियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी चोरों को डर था कि 1 दिन वह लोग पकड़े जाएंगे जिसके बाद उनको भी gaon से निकाल दिया जाएगा या फिर कोई ना कोई बड़ी सजा दी जाएगी यह सोचकर वह प्लान करने लगे कि किस को बलि का बकरा बनाया जाए |

1 दिन गाँव वाले इकट्ठा हुए और सभी चोरों से बचने के उपाय और उनको पकड़ने का सोचने लगे और कौन हो सकता है इस बारे में विचार विमर्श आपस में ही करने लगे तभी उन्होंने सारा इल्जाम गांव से दूर रहे रह रहे उस परिवार पर लगा दिया गांव वालों ने पहले तो इंकार किया कि उन लोगों का तो गांव में उठना बैठना भी नहीं है पर फिर भी चोरों ने इस तरह से बार-बार उन्हीं का नाम देते रहे इसलिए सरपंच ने फैसला किया कि उनके घर पर जाकर तलाशी की जाएगी |

 पूरा गांव के लोग उनके घर जब तलाशी लेने पहुंचे तो देखा कि उनके घर पर चोरी का सामान रखा हुआ है जो कि चोरों ने रात में ही छुपा कर वहां पर रख दिया था इस वजह से गांव वालों ने उनको सजा के रूप में उसके पूरे परिवार सहित उन्हें जला दिया जिससे उस परिवार की जलकर उसी घर में मौत हो गई

|

 यहां चोरों ने उस जगह को अपना ही बना लिया था वह घर तो खत्म हो चुका था ना ही वहां कोई परिवार रहता था इसलिए वह जो भी चोरी का सामान लाया करते वहीं पर छुपा दिया करते पर ऐसे ही 1 दिन धीरे-धीरे उन्हें उस परिवार का होने का एहसास होने लगा होने लगा |

उस परिवार ने उन चोरों को बुरी तरह से जलाकर वहीं पर मार दिया | धीरे-धीरे उनकी आत्मा है पूरे गांव में लोगों को तंग करने लगी और मारने लगी | अपना बदला ले रही थी |गांव के बड़े लोगों ने फैसला किया कि हम किसी साधु महाराज के पास जाकर इस दिक्कत का हल निकालेंगे ऐसा सोच कर उन्होंने साधु महाराज को अपने गांव लेकर आए साधु महाराज ने पूजा पाठ करके आत्माओं को उसी घर में बंद कर दिया ताकि फिर वहां पर से कहीं बाहर ना जा सके और उन लोगों ने उनके परिवार से माफी भी मांगी अपनी गलती की | तब से वह आत्माएं वहीं पर रहती है और जो भी वहां पर जाता है वह वापस नहीं आ पाता |साधु महात्मा की बात सुनने के बाद हम वहां पर फिर कभी नहीं गए मेरी भाई की तो किस्मत अच्छी थी जो वह वहां से बचकर वापस आ पाया |

दादी अम्मा की बात सुनकर हम लोग भी डर चुके थे कि आज के बाद हम वहां जाने का नाम भी नहीं लेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top